Bhool Bhulaiya 3: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर लांच, जाने किस दिन रिलीज होगी फिल्म
- byShiv sharma
- 10 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको जिस फिल्म का इंतजार था उसका ट्रेलर आ चुका है। जी हां भूल भुलैया 3 का इंतजार समाप्त होने वाला हैं, फिल्म के मंजुलिका यानी के विद्या बालन अपने आइकॉनिक अवतार के साथ लौटने को तैयार हैं। सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में से एक भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर मनोरंजन किया था। अब उनका ये खेल सीरियस हो होता जा रहा और उनके सामने पहले से ही गुस्साई बैठी मंजुलिका है। पिछली बार उनकी लव स्टोरी में कियारा अडवाणी थीं, इस बार तृप्ति डिमरी हैं जो इन दिनों लगभग हर फिल्मी लव स्टोरी में पाई जा रही हैं।
भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका हैं, यानी कहानी में इस बार दो मंजुलिका हैं। दोनों रक्तघाट के साम्राज्य की प्रेतात्माएं हैं और इस साम्राज्य के राजकुमार कार्तिक आर्यन हैं। बॉलीवुड की यह पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
pc- parbhat khabar