Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होे सकते हैं इन देशों के नेता
- byEditor
- 06 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों कें परिणामों के साथ ही एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल गया हैं और इसके साथ ही अब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी 8 जून को शपथ ग्रहण कर सकते है। शनिवार 8 जून को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई देश के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। खबरों की माने तो कई देश के नेता इस समारोह में शामिल भी हो सकते है।
किसे किया जा रहा है आमंत्रित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आमंत्रित किया है। विक्रमसिंघे और हसीना दोनों ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह के अंत में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए नेपाल और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों, श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के राजा को आमंत्रित किया है।
ये नेता हो सकते हैं शामिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को आमंत्रित किया है। इसके अलावा बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में एनडीए की चुनावी सफलता पर उन्हें बधाई देने के बाद सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी कहा कि उन्होंने इन नेताओं से टेलीफोन पर भी बात की। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 75 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।