Lok Sabha Elections 2024: आरक्षण और संविधान को लेकर ये क्या बोल गए पीएम मोदी? सुनेंगे तो रह जाएंगे आप भी....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावाें का माहौल चल रहा हैं और देश में अब तीसरे चरण के मतदान के लिए नेता मैदान में आ चुके है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह संविधान और आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही है। उन्होंने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने यहां कहा कि ओबीसी प्रतिनिधित्व के नाम पर ये लोग झूठ फैला रहे हैं। इनकी सच्चाई सामने आ गई है तो बौखला गए हैं। आपने देखा होगा कि ये लोग सिर्फ मोदी को गाली दे रहे हैं, इनके पास चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। 

खबरों की माने तो पीएम मोदी ने आगे बात करते हुए कहा की कांग्रेस ने दशकों तक एससी, एसटी और ओबीसी से जिस तरह विश्वासघात किया है, उसके चलते ये लोग उससे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अब ये लोग झूठ फैला रहे हैं कि संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं कि खुद बाबासाहेब आंबेडकर चाहें तो संविधान को बदल नहीं सकते।

pc- jagran