Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अब 15 अगस्त नहीं इस दिन होगी रिलीज, उठा डेट से पर्दा
- byEditor
- 18 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को लेकर हर किसी को इंतजार भी हैं और कुछ लोगों ये पता भी हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। लेकिन लोगों को इसकी सही रिलीज डेट का कोई पता नहीं है। इस फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिस पर लोग खूब रील्स बना रहे हैं।
बता दें की ‘पुष्पा 2’ की ऑफिशियल रिलीज डेट पहले 15 अगस्त 2024 थी, लेकिन पिछले कई दिनों से फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें आ रही हैं और फिर इसके बाद अब मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा आनउंस किया है।
मालूम हो कि सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म ‘पुष्पारू द राइज’ ने तो पिछली बार ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसे में अब इसका तीन साल बाद दूसरा पार्ट लाया जा रहा है। शुरू से ही इसकी रिलीज डेट तय थी। लेकिन अब फिल्म के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई है। पुष्पा’ के आधिकारिक पेज पर इसकी रिलीज डेट को बताते हुए लिखा गया, हम आपक बेस्ट देंगे। इंतजार बढ़ गया है कुछ अच्छे अनुभव के लिए जो आपको सिनेमाघरों में मिलेगा। पुष्पा 2 द रूल की ग्रैंड रिलीज अब 6 दिसंबर 2024 को होगी।
pc- newstrack.com