Rajasthan: ग्रामीण इलाकों में सरकार देगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जान ले आप भी कैसे उठा सकते हैं लाभ

इंटरनेट डेस्क। देश कि केंद्र सरकार लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम करती हैं और लोगों को राहत भी प्रदान करती है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ साथ अब पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत राजस्थान सरकार भी प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को राहत देने का काम करने जा रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों के 9 लाख से ज्यादा घरों को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देगी। 

पंचायती राज संस्थाओं को मिला जिम्मा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस योजना का जिम्मा पंचायती राज संस्थाओं को दिया गया है। योजना को बढ़ावा देने वाली ग्राम पंचायतों को 1000 रुपए प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी जिला परिषद के सीईओ को निर्देश दिए हैं।

पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से मिलेगी
जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए इसी साल फरवरी में पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना शुरू की गई थी। राजस्थान में ग्रामीण इलाकों के 9 लाख 27 हजार 901 घरों को इस योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सोलर रूफटॉप स्थापित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार दिसंबर तक इस लक्ष्य का पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है। ताकी लोगों को इसका लाभ मिल सके।

pc- bhaskar