Rajasthan Politics: बजट से एक दिन पूर्व डोटासरा ने कर दी सीएम से ये मांग, अगर हुई पूरी तो मान लेंगे की किया हैं....

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार बुधवार को अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं और उसके पहले राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर कहा, भारतीय जनता पार्टी  की प्रदेश सरकार अगर चाहे तो हमारा विश्वास जीत सकती है। लेकिन इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा को बस एक अटका काम पूरा करना होगा। अगर ये काम पूरा हो जाएगा तो मान लेंगे की कुछ किया है।

डोटासरा ने कहा, हमारी सरकार के आखिरी बजट में वित्तीय स्वीकृति और प्रशासनिक मंजूरी के बाद जो काम अटका हुआ था, उसे बीजेपी पूरा कर दे तो हमें विश्वास हो जाएगा कि इन्होंने कुछ किया है। लेकिन होगा नहीं। क्योंकि प्रदेश की नई सरकार ने पिछले 7 महीने में समीक्षा के नाम पर सिर्फ हमारी विकासकारी बजट योजनाओं को रोकने का काम किया है।

पीसीसी चीफ ने एक योजना का उदाहरण देते हुए बताया कि 950 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाने की घोषणा बजट में की गई थी, मगर आज तक 1 रुपये के काम का भी टेंडर जारी नहीं किया गया। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की यह सरकार दिशाहीन सरकार है। पर्ची की सरकार है। दिल्ली से अगर कोई पर्ची आएगी तो वो काम करेंगे। इसके अलावा केवल वे समीक्षा करेंगे।

pc- etv bharat