Rajasthan Politics: मंत्री कन्हैयालाल का ये कैसा बयान, मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नही
- byShiv sharma
- 29 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में हैं और प्रदेश में बिजली,पानी और स्वास्थ्य को लेकर खुद प्रदेश के सीएम भजनलाल भी गंभीर नजर आ रहे है। वो खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रभारी सचिवों को व्यवस्था संभालने के लिए जिलों में भी भेजा है। लेकिन उनके मंत्री और राजस्थान के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने एक बयान देकर प्रदेश में सियासी बवंडर मचा दिया हैं और वो भी ऐसे मौके पर जब प्रदेश इस दौर से गुजर रहा है।
पानी संकट पर क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहराते पानी संकट पर जलदाय मंत्री ने कहा- भगवान से प्रार्थना करो, समय से पहले बारिश आ जाए। मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं। जहां-जहां पानी की डिमांड आएगी। वहां जरूरत के अनुसार पानी सप्लाई किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि पानी का सदुपयोग करें। इस बीच मीडिया के सवाल पर उन्होंने यह तक कह दिया कि जितना पानी है। उतना ही सप्लाई कर सकते हैं। समाधान यह तो है नहीं कि फूंक मारकर पानी ला दूं या बालाजी बनकर तुरंत पानी लें आऊं।
गहलोत सरकार को जिम्मदार ठहराया
बढ़ते जलसंकट के लिए उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उल्लेखनीय है कि अभी इन दिनों राजस्थान में भीषण पेयजल संकट बना हुआ है। शहरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। इन सबके बीच सरकार ठोस उपाय करने के बजाए भगवान भरोसे दिख रही है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को पेयजल संकट से निपटने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कोई ठोस उपाय बताने की बजाय कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि इस बार समय पर मानसून आए और अच्छी बरसात हो, नहीं तो आने वाले समय में इससे भी विकट हालत हो सकते हैं।
pc- ndtv raj,the hindu,tv9