T20 World Cup 2024: जोश बटलर ने तोड़ा ये विश्व रिकॉर्ड, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्डकप के सुपर 8 में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। वहीं इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान इतिहास रच दिया है।

हालांकि बटलर इस मैच में केवल 25 रन ही बना सके, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर बटलर ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

जानकारी के अनुसार रिजवान ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में कुल 2952 रन बनाए थे, अब बटलर उनसे आगे निकल गए हैं। बटलर के नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2967 रन दर्ज हो गए हैं।

pc- www.espncricinfo.com