AAP: पांच राज्यों में हुई AAP की एंट्री, जम्मू कश्मीर के डोडा से AAP प्रत्याशी मेहराज मलिक बने विधायक, भाजपा प्रत्याशी को हराया

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन नेंका और कांग्रेस के गठबंधन ने यहां जीत दर्ज की है। लगभग 10 सालों के बाद हुए इस चुनाव के बाद अब जम्मू कश्मीर में सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक बात जो सबसे बड़ी हुई वो यह कि डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के गजय सिंह राणा को शिकस्त दी है।

आप के अब पांच राज्यों में विधायक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आप को जम्मू कश्मीर में सीट मिलने के बाद आम आदमी पार्टी को पांचवें राज्य में कामयाबी मिली है। इससे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुश हैं। उन्होंने पार्टी को मिली इस कामयाबी पर एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।\

बन चुकी हैं राष्ट्रीय पार्टी
आम आदमी पार्टी आज देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। मौजूदा वक्त में भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद यह चौथे नंबर की पार्टी बन गई है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं। दिल्ली, पंजाब के साथ गुजरात और गोवा में भी पार्टी के विधायक है। इसके साथ ही अब जम्मू के डोडा विधानसभा सीट से मेहराज मलिक की जीत के साथ इसने जम्मू-कश्मीर में एंट्री मारी है।

pc- businesstoday.in