Afg vs Ban: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा बनाया ये रिकॉर्ड, सीरीज में किया क्लीन स्वीप
- byShiv
- 15 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही बनडे सीरीज के तीसरे मैच में अफगान टीम ने बांग्लादेश को 200 रनो से मात दी। इस मैच में इब्राहिम जादरान (95) और मोहम्मद नबी (नाबाद 62) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने ये मैच जीता।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के नाम वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किसी टीम की वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2024 में आयरलैंड को 174 रन से हराया था।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ये अफगानिस्तान की लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उसने आयरलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वनडे में हराया था।
pc- espncricinfo.com