Almora bus accident: मार्चुला में सवारियों से भरी बस खांई में गिरी, 36 लोगों की मौत, 15 लोगों को हालत बताई जा रही गंभीर
- byShiv
- 04 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार को मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा कि हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे,हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने अल्मोड़ा सड़क हादसे में 36 लोगों के मौत की पुष्टि की हैं जबकि तीन लोगों को एम्स इलाज के लिए भेजा गया है। बाकी घायलों का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने कहा कि अभी तक 36 लोगों की मौत हुई है, मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा हैं हादसे में 36 यात्रियों का मौत के अलावा भी 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
pc- businesstoday.in