America: मुनीर की चापलूसी का तोहफा मिलेगा पाक को, अमेरिका देगा AIM-120 एडवांस मिसाइलें

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों से लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री अमेरिका का दौरा कर चुके है। अब मुनीर की चापलूसी का तोहफा पाक को मिलने की संभावना है।

दरअसल, पाकिस्तान को अमेरिका से एआईएम-120 एडवांस मीडियम रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

इन दिनों पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते लगातार सुधर रहे हैं। मई के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों का सैन्य टकराव हुआ। भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरीके से परास्त कर दिया, बाद में पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारत से सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की। भारत और पाकिस्तान के बीच इस सैन्य टकराव के बाद पाक की अमेरिका के साथ नजदीकियां बढ़ीं हैं।

PC- newindianexpress.com