America: सोशल मीडिया प्लेटफार्म TikTok हुआ अमेरिका का! दोनों देशों में बनी सहमति
- byShiv
- 26 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों और काम को लेकर अभी बहुत ज्यादा चर्चाओं में है। हाल ही में उन्होंने अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक के भविष्य को पक्का कर दिया है। इस प्लेटफार्म के सौदे के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते ही दोनों देशों के बीच में यह सौदा पक्का हो गया है।
खबरों की माने तो इसके साथ ही महीनों से चली आ रही अनिश्चितता का भी अंत हो गया है। अब अमेरिका में इस सोशल मीडिया एप को चलाने की जिम्मेदारी अमेरिकी निवेशकों की होगी और इसके अमेरिकी वर्जन पर हक भी अमेरिका का ही होगा। इस ऐतिहासिक डील पर साइन करने के बाद ट्रंप ने कहा हमारे युवा लोग यह चाहते हैं, यह हमारे युवाओं के लिए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वाइट हाउस में इस 14 मिलियन की खरीद के कार्यकारी आदेश पर साइन करते हुए ट्रंप ने कहा, यह बहुत दिलचस्प है क्योंकि मैंने राष्ट्रपति शी के साथ इस मुद्दे को लेकर बहुत अच्छी बातचीत की थी। मेरे मन में उनको लेकर बहुत सम्मान है। उम्मीद है कि वह भी मेरा बहुत सम्मान करते होंगे। हमने टिकटॉक के बारे में बात की और उन्होंने हमें हरी झंडी दे दी।
pc- sensortower.com