Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इस वजह से लिया था रिटायरमेंट, अब खुलकर बता दी सारी बात
- byShiv
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन आपको वो आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वैसे हाल ही में वो हिंदी भाषा को लेकर एक बयान से चर्चा में थे। अब वो पहली बार अपने अपने रिटायरमेंट को लेकर बोले हैं और बताया हैं कि उन्होंने क्यों रिटायरमेंट लिया है।
क्यों लिया रिटायरमेंट
आर अश्विन ने बताया है कि वह और खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया, क्योंकि वह चाहते थे कि लोग ये ना पूछें कि क्यों रिटायरमेंट नहीं ले लेते। आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
बताया ये कारण भी
वे दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे और तीसरे मुकाबले से बाहर रहे थे। पहले टेस्ट मैच में भी उनको जगह नहीं मिल पाई थी। अब रविचंद्रन अश्विन ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिटायरमेंट को लेकर कहा, मेरे क्रिकेट में और दम था। मैं और अधिक क्रिकेट खेल सकता था, लेकिन जब लोग आपसे क्यों नहीं रिटायरमेंट लेते इसके बजाय ये पूछें कि क्यों रिटायरमेंट लिया है। इस तरह खेल खत्म करना हमेशा बेहतर होता है।
pc- etv bharat