
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने बुधवार को एशिया कप में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई को हरा दिया। हार भी ऐसी की कप्तान मोहम्मद वसीम और पूरी टीम बहुत ही लंबे समय तक नहीं भूलेगी। पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम 13. 1 ओवरों में 57 पर ही ढेर हो गई, तो भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। लेकिन अगर भारत इस लक्ष्य को तीन ओवरों यानी अगर 18 गेंदों के भीतर हासिल कर लेता, तो टीम इंडिया टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में इतिहास रच देती।
जब बात टेस्ट दर्जा प्राप्त देशों में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करने की आती है, तो अब टीम इंडिया टी20 में नंबर-2 टीम बन गई है। इस मामले में इंग्लिश टीम बॉस है, अगर भारत तीन ओवरों में ही मैच खत्म कर देता, तो वह फिर इस रिकॉर्ड विशेष में दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाता।
गेंद टीम बनाम साल
101 इंग्लैंड ओमान 2024
93 भारत यूएई 2025
90 श्रीलंका नीदरलैंड 2024
90 जिंबाब्वे मोजाम्बिक 2024
pc- espncricinfo.com