BANVSPAK: बाबर आजम चले थे इतिहास रचने, लेकिन हो गया कुछ ऐसा की उनके नाम दर्ज होे गया शर्मनाक रिकॉर्ड
- byShiv
- 22 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की नजरें बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर थी, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सके और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जी हां बाबर आजम को टेस्ट में चार हजार रन पूरे करने के लिए 102 रनों की जरूरत थी और अगर बाबर ऐसा कर लेते तो वह टेस्ट में सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाते
लेकिन वह सिर्फ दो ही गेंद खेल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। बाबर आजम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में घर पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे हैं। ऐसे में उनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। है। बाबर आजम इससे पहले सात अलग-अलग मौकों पर डक आउट हुए हैं लेकिन वह सभी पारियां विदेशी धरती पर खेली गई थी।
ऐसे में उम्मीद थी कि बीते कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें, यह पहली बार है जब टेस्ट में बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे हैं।
PC- espncricinfo.com