BCCI: आईपीएल 2023 से बीसीसीआई हुआ मालामाल, कमा डाले इतने पैसे की सोच भी नहीं सकते हैं आप
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियम लीग शुरू होने में अभी कॉफी समय है। लेकिन चर्चा अभी से इतनी हैं की आप भी सुनके खुश हो जाएंगे। जी हां चर्चा पुराने आईपीएल की है। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में इस लीग से बीसीसीआई को बंपर मुनाफा हुआ है। रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी ने साल 2022 की तुलना में 2023 में 116 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई को आईपीएल 2023 से 5120 करोड़ रुपये का सरप्लस मिला है। साल 2022 में बीसीसीआई को 2367 करोड़ रुपये का सरप्लस मिला था, जो अब 116 प्रतिशत बढ़ चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2023 से कुल आय 11,769 करोड़ रुपये हुई है। यह साल दर साल के दौरान 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। बीसीसीआई का खर्च भी 66 प्रतिशत बढ़कर 6,648 करोड़ रुपये हुआ है। आईपीएल के मीडिया राइट्स से सबसे ज्यादा पैसा कमाया है। इसके अलावा स्पॉन्सर से भी बोर्ड को बड़ी रकम हासिल हुई है।
pc- aaj tak