Benjamin Netanyahu: ड्रोन हमले में नेतन्याहू के घर को निशाना बनाए जाने के बाइ इजरायल का बड़ा बयान, कहा-भारी कीमत चुकानी होगी
- byShiv
- 21 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। ईरान-इजरायल के बीच मामला गर्म होता ही जा रहा है। ऐसी स्थिति में हिजबुल्लाह के ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाए जाने के बाद इजरायल ने ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इजरायल ने इसे प्रधानमंत्री नेतन्याहू की हत्या का प्रयास बताया है।
मीडिया रिपोटर्स कीए माने तो इजरायली मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन ने प्रधानमंत्री के घर पर हमला किया। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार है जब नेतन्याहू से जुड़े किसी लक्ष्य को निशाना बनाया गया है।
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान में हमले में घर को निशाना बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीधे ईरान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ईरान के जिन एजेंटों ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने करने की कोशिश की, उन्होंने भारी गलती की है। उन्होंने आगे कहा, जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
pc- aaj tak