Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, ये आलराउंडर हुआ टीम से बाहर

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। लेकिन उसके पहले मेजबानों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपनी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने का फैसला किया है, जिसके चलते वह भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो जाएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है कि ग्रीन को प्रक्रिया से उबरने के लिए कम से कम 6 महीने लगेंगे। इस सर्जरी के चलते वह जनवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपनी पीठ की सर्जरी करवाने का फैसला किया है, सर्जरी के कारण वह भारत के साथ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे, जिसके ठीक होने में छह महीने का समय लगेगा।

pc- sports