BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज होगी द्वपक्षीय बैठक

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं और अभी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हो रहे है। बता दें की ये समिट रूस के कजान शहर में आयोजित हो रही है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।

दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गलवान घाटी में जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। तभी से दोनों देशों के बीच के रिश्तों में काफी तनातनी देखने को मिल रही थी। इस बैठक के बाद दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होने की उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को चीन ने पूर्वी लद्दाख में उसकी और भारत की सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए नई दिल्ली के साथ एक समझौता होने की पुष्टि की थी।

चीन ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हाल के समय में भारत और चीन दोनों देशों की सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए निकट संपर्क में रहे हैं। लिन से चार वर्ष से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध को समाप्त करने के लिए एक समझौता करने की सोमवार को भारत की ओर से की गई घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि अब दोनों पक्ष ‘प्रासंगिक मामलों’ पर एक समाधान पर पहुंच गए है।

pc- ndtv.com