Budget 2024: बजट में मिल सकती हैं टैक्स छूट, किसानों के लिए हो सकती हैं ये घोषणा
- byShiv
- 29 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारणम बजट 2024-25 पेश करेगी और इसकों लेकर तैयारी भी जारी है। ऐसे में उम्मीद हैं की टैक्स छूट को लेकर बड़ा ऐलान इस बार बजट में हो सकता है। इस बार के बजट में टैक्स छूट मिल सकती है। इस कदम से 5 लाख से 15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
किसान योजना की भी बढ़ सकती है राशि
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। सालाना 6000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये तक किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार कर सकती है।
कब पेश हो सकता है बजट?
जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनोमिस्ट, ट्रेड यूनियन और इंडस्ट्री चैंबर्स समेत अन्य के साथ बजट-पूर्व परामर्श कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि बजट की घोषणा 22 जुलाई को हो सकती है।
pc- gnttv.com