Budget 2024: पीएम मोदी के कार्यकाल में बदली थी बजट से जुड़ी ये परंपराएं, जान ले आप भी उनके बारे में
- byShiv
- 15 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारण 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश करने जा रही है। ऐसे में इसको लेकर तैयारिया भी पूरी हो चुकी है और कुछ हैं जो चल रही है। ऐसे में मोदी सरकार ने 2014 में आने के बाद बजट को लेकर कुछ परंपराएं भी बदली है। जिनमें रेल बजट से जुड़ी एक परंपरा भी शामिल है। बता दें की पहले आम बजट के साथ में रेल बजट अलग से आता था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। अब ये आम बजट में ही मर्ज हो चुका है।
92 साल से चला आ रहा था ये सिस्टम
भारतीय बजट इतिहास पर नजर डालें तो मोदी सरकार के कार्यकाल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें से एक सबसे अहम है रेल बजट। जिसे 92 साल बाद पीएम मोदी की सरकार में बदला गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी सरकार में रेल बजट से जुड़ी परंपरा बदली गई थी। बता दें कि ये बदलाव साल 2017 में किया गया था और सरकार ने 92 साल के आम बजट और रेल बजट को अलग-अलग पेश करने की परंपरा तोड़ी थी।
पहले अलग से पेश होता था रेल बजट
मीडिया रिपोटर्स की बात करें तो मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में साल 2017 में किए गए इस बदलाव से पहले तक देश में दो तरह के बजट पेश किए जाते थे। पहला रेल बजट और दूसरा आम बजट। इस दौरान आम बजट में सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और देश की आर्थिक विकास से जुड़ी घोषणाएं करती थी। वहीं रेलवे से जुड़ी घोषणाओं के लिए अलग से रेलवे बजट संसद में पेश किया जाता था।
pc- jagran