Budget 2024: क्या होता है यूनियन बजट? जान ले आप भी, इस साल क्यों पेश हो रहा हैं जुलाई में

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार अपने तीसरे टर्म की शुरूआत कर चुकी हैं और 24 जून से लोकसभा सत्र भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सरकार अपना पूर्ण बजट भी पेश करेगी। इसकों लेकर भी चर्चा चल पड़ी है। ऐसे में हर कोई उम्मीद लगाएं बैठा हैं कि उसे कुछ फायदा मिलेगा। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसको लेकर देश के अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक भी की है। वैसे जानेंगे की यूनियन बजट क्या होता है।

क्या होता है यूनियन बजट?
वैसे तो पूर्ण बजट, बजट इसे कई नामों से जाना जाता है। लेकिन सरल शब्दों में कहें तो यूनियन बजट, जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट के रूप में भी जाना जाता है, जो एक निश्चित अवधि के लिए कमाई और खर्च का अनुमान होता है।

1 फरवरी को आता हैं बजट
वैसे तो भारत का केंद्रीय बजट हमेशा 1 फरवरी को होता है। 5 साल में जब लोकसभा चुनाव होते हैं तो यूनियन बजट नई सरकार के गठन के बाद जुलाई महीने में पेश किया जाता है। वैसे बजट पहले की सरकारों में अलग अलग समयों पर पेश किए जाते रहे हैं और वो भी अलग अलग तरहों से। जैसे आम बजट अलग से रेलवे का बजट अलग से।

pc- hindi.moneycontrol.com