Calcutta rape case: सीबीआई का दावा, ट्रेनी डॉक्टर के साथ नहीं हुआ गैंगरेप, चार्जशीट में संजय राय को ही बनाया गया आरोपी

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया हैं जो सबकों चौंका देने वाला है। जी हां सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं किया गया था। उसके साथ सिर्फ संजय राय ने रेप किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ हत्या और रेप की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।

क्या कह रही सीबीआई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीबीआई की चार्जशीट में 200 लोगों के बयानों को शामिल किया गया है और बताया जा रहा हैं कि चार्जशीट 200 से ज्यादा पेज की है। इस मामले में यह पहली चार्जशीट है। माना जा रहा है कि सीबीआई आगे की जांच के बाद एक और चार्जशीट भी इस केस में दाखिल कर सकती है। इस मामले में सीबीआई ने सभी तथ्यों को कोर्ट के सामने अपनी चार्जशीट में पेश किया है।

ब्लूटूथ डिवाइस से पकड़ा गया था
बता दें कि संजय राय हॉस्पिटल के लिए सिविक वेलफेयर वालंटियर का काम करता था। हॉस्पिटल के मेन गेट की सीसीटीवी और डेड बॉडी के पास पड़े आरोपी संजय रॉय के ब्लूटूथ डिवाइस से इस पूरे कांड में संजय राय की भूमिका की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो 9 अगस्त की आधी रात 1 बजे संजय राय एक मरीज की मदद के लिए अस्पताल लौटा, जिसकी सर्जरी अगले दिन होनी थी। फिर रात में ही उसने अस्पताल के पीछे बिल्डिंग में मरीज के एक रिश्तेदार के साथ शराब पी। मरीज के परिवार से वह पैसे भी लेता था। बताया गया कि सुबह 3.00 बजे संजय अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन थर्ड फ्लोर पर लौटता है, कुछ ही समय के बाद वह सेमिनार हॉल में घुसता है, जहां ट्रेनी डॉक्टर आराम कर रही थीं, उसने रेप के बाद डॉक्टर की हत्या कर दी।

pc- indianmandarins.com, moneycontrol.com