Champions Trophy 2024: किस बात को लेकर चिढ़ बैठा हैं पाकिस्तान, बता दी अब असल वजह

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा हैं और इस बीच एक चर्चा जोरो सोरो चल रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उसके शेड्यूल को बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में पीसीबी ने तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। 

पीसीबी की तरफ से कहा गया कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया। अब मामले पर सफाई पेश करते हुए पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है।

pc- newstrack.com