Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगान खिलाड़ी
- byShiv
- 27 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल बड़ा उल्ट फेर देखने को मिला है। 8वें मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हरा दिया। जिसके बाद इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस मैच में इब्राहिम जादरान मजबूती से जमे रहे। इस मैच में जादरान ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।
जादरान ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से वनडे करियर का छठा सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले पहले अफगान बल्लेबाज बन गए।
शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही अफगान बल्लेबाज ने चैंंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बेन डकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। डकेट ने इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी। इसके कुछ दिन बाद ही जादरान ने 166 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
pc- espncricinfo.com