Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, बीसीसीआई ने लिया ये फैसला
- byShiv
- 14 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी। लेकिन इस बार टीम के साथ उनके परिवार के सदस्य नहीं जाएंगे। खबरों की माने तो बीसीसीआई की नई ट्रेवलिंग पॉलिसी इस टूर्नामेंट के साथ पहली बार लागू हो रही है।
भारतीय टीम अपना अभियान दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी और न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा।
बता दें की दौरे की अवधि तीन सप्ताह से अधिक है, इसलिए 9 मार्च को होने वाले फाइनल को भी ध्यान में रखा जाए तो बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ परिवारों को आने की अनुमति नहीं देगा। नए नियम के अनुसार, 45 दिन या उससे अधिक के दौरे के दौरान परिवार अधिकतम दो सप्ताह तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं।
pc- news24hindi