Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, जान ले आप भी इनका नाम
- byShiv
- 11 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही हैं और ऐसे में भारतीय टीम को भी एक टेंशन सता रही है और वो यह हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में परेशानी हुई थी। सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी। उसके बाद से बुमराह मैदान से दूर हैं। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट देखना होगा। ऐसे में आपको कुछ खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो बुमराह के अनफिट होने पर खेल सकते है।
हर्षित राणा
जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हर्षित राणा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की है। इस दौरान हर्षित ने चार विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज काफी समय से भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। हालांकि उनके लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। इसी वजह से टीम से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन बुमराह के नहीं होने पर अनुभव देखते हुए भारतीय टीम उन्हें वापस ला सकती है।
वरुण चक्रवर्ती
जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में स्पिन गेंदबाज को भी एंट्री मिल सकती है। भारत को अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले दुबई में खेलने हैं। वहां पिच स्पिन के लिए अच्छी मानी जाती है।
pc- aaj tak