Champions Trophy 2025: विराट कोहली के नाम दर्ज हो सकते हैं ये दो बड़े रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर गु्रप में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब टीम इंडिया का पहले सेमीफाइल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

अगर वइ इस मैच में 130 रन बनाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 16 मैचों  की 15 पारियों में 82.75 की औसत और 89.94 की स्ट्राइक रेट से 662 रन बना चुके हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली 40 रन बनाते ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं। धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच की 10 पारियों में 701 रन बनाए थे।

pc- ivehindustan.com