Credit Card: इस तरह से करेंगे क्रेडिट कार्ड का उपयोग तो खराब नहीं होगा आपका सिबिल स्कोर

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड है, हर व्यक्ति शॉपिंग से लेकर बिल भरने तक का काम इसी से करता है। ऐसे में आपके पास भी क्रेडिट कार्ड तो होगा ही। साल 2023 में जारी किए गए आंकड़ों का मुताबिक भारत में कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई है।

नहीं करें पूरी लिमिट खर्च
क्रेडिट कार्ड का हर महीने इस्तेमाल के बाद बिल बनता है, अगर बिल पेमेंट टाइम पर ना किया गया तो फिर इससे आपका सिविल स्कोर खराब होता है। जिससे आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना कम हो  जाती है, लेकिन इससे ही सिबिल स्कोर प्रभावित नहीं होता। बता दें क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट आपको कभी खर्च नहीं करनी चाहिए, अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 100,000 है तो आप 20,000 से 30000 तक ही लिमिट खर्च करें।

नहीं होने दे कम
बता दें अगर आपका सिविल स्कोर 700 से कम हो जाता है तो फिर यह खराब सिबिल स्कोर माना जाता है और फिर ऐसी सिचुएशन में आपको नया क्रेडिट कार्ड मिलना और किसी तरह का लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है, इसीलिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पर खास तौर पर ध्यान दें।

pc- news 24 hindi

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]