Cricket: शिखर धवन के बाद अब इस दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, खेल चुका हैं कई शानदार पारियां

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की है और अब उनके बाद एक और दिग्गज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही अब ये खिलाड़ी आपको खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।  जी हां वेस्टइंडीज के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। गेब्रियल ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

उन्होंने रिटायरमेंट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया, मैं पिछले 12 सालों में पूरी दृढ़ता के साथ वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलता रहा हूं। सबके चहेते इस खेल को उच्च स्तर पर खेलना बेहद आनंदमयी अनुभव रहा, लेकिन कहते हैं ना सभी अच्छी चीजों का कभी ना कभी अंत होता है। आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।

pc- bhaskar