David Warner: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को लेकर लिया बड़ा फैसला, हटा दिया उन पर लगा ये बैन

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को हर कोई जानता हैं, लेकिन 2018 में सैंडपेपर कांड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लीडरशिप का लाइफटाइम बैन लगा दिया था। इस बैन का मतलब था कि वह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं कर सकते थे।

लेकिन अब 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस फैसले को बदलते हुए शुक्रवार को वॉर्नर से यह बैन हटाने का फैसला लिया है। वैसे तो डेविड वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, मगर वह अभी भी बीबीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं। 

वॉर्नर से बैन हटने का मतलब है कि वह आगामी बीबीएल सीजन में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वॉर्नर इस महीने की शुरुआत में तीन सदस्यीय पैनल के सामने पेश हुए और मूल प्रतिबंध की शर्तों में संशोधन के लिए सफलतापूर्वक अपना मामला पेश किया था।

pc- lokmatnews.in