Diljit Dosanjh-PM Modi: प्रधानमंत्री से खास अंदाज में मिले सिंगर दिलजीत दोसांझ,पीएम ने थपथपाई पीठ

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ  हमेशा चर्चाओं में रहने वाले व्यक्ति है। ये दोनों हमेशा अपने अपने काम को लेकर चर्चाओं में बने रहते है। ऐसे में  दिलजीत दोसांझ ने साल 2024 में दिल लुमिनाटी टूर किया और देशभर में उन्होंने इस टूर के जरिए फैंस को एंटरटेन किया, अब साल 2025 की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है और इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पीएम मोदी से दिलजीत दोसांझ के मिलने का खास अंदाज सामने आया है।

शेयर किया गया वीडियो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस वीडिया को पीएम मोदी के इंस्टा हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इसमें पीएम मोदी और दिलजीत साथ में वार्तालाप करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की बात करें तो इसमें दिलजीत दोसांझ ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं, वे पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सेल्यूट करते नजर आ रहे हैं। किसी तस्वीर में दोनों वार्तालाप कर रहे हैं तो किसी तस्वीर में पीएम मोदी, दिलजीत को अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ
वायरल वीडियो में पीएम मोदी, सिंगर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वे कह रहे हैं कि उन्हें ये देखकर अच्छा लगता है कि किसान के गांव का एक लड़का दुनियाभर में अपना नाम रोशन करता है, इस दौरान मोदी जी के सामने दिलजीत एक पंजाबी गीत भी गाते नजर आए।

pc-tv9