Diwali 2024: दिवाली पर आप भी इस तरह से करेंगे पूजा तो हो जाएगी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न, जान ले पूजा की पूरी विधि
- byShiv
- 31 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा हैं और लोग अपने घरों में आज मां लक्ष्मी की पूजा करेंगे। इसके लिए घरों को सजाया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि यह त्योहार कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और आज के दिन ही मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। तो जानते लक्ष्मी पूजा कि विधि।

दिवाली पूजा विधि
दिवाली के दिन शाम को आपको शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करनी है। इससे मंदिर की साफ-सफाई कर लें। ईशान कोण देवी-देवताओं का स्थान माना जाता है। इसलिए इस दिशा में सफाई का खास ध्यान रखें। लकड़ी के पाटे या चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं। इस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित करें। एक तस्वीर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर देवता के साथ भी लगाएं। पूजा के समय पंचदेव सूर्यदेव, विष्णुजी, शिव-गौरी और श्रीगणेश को स्थापित करें। इसके बाद सभी देवी-देवताओं के समक्ष धूप-दीप जलाएं।

आगे पूजा ऐसे करें
इसके बाद आपको मूर्ति और तस्वीरों पर गंगाजल छिड़कना हैं। इसके बाद आसन पर बैठकर महालक्ष्मी का षोडशोपचार पूजन करें। पूजा चौकी पर गणेशजी के सामने दाहिनी ओर नवग्रह स्थापित करें और पास में जल से भरा कलश रख दें। कलश में कौड़ियां, सिक्के, सुपारी और गंगाजल डालें। कलश पर रोली से स्वास्तिक का निशान बनाए और मोली लपेट दें। फिर आम के पत्ते लगाकर मिट्टी के बड़े दिये से कलश ढककर रख दें। दिया में चावल हो और उसपर लाल कपड़े में जटा नारियल लपेटकर दिये पर रख दें। अब मां लक्ष्मी के समक्ष कौड़ी, गोमती चक्र,हल्दी की गांठ रखें। मां लक्ष्मी और गणेश जी को फल,फूल,कमल का फूल, खील-बताशे, पंचमेवा अर्पित करें। इसके बाद गणेशजी,मां लक्ष्मी और कुबेर देवता के सामने घी का 5 या 11 दीपक प्रज्ज्वलित करें। इसके बाद विधिवत लक्ष्मी-गणेश पूजन करें। मंत्रों का जाप करें और फिर आरती कर पूजा संपन्न करें।
pc- jagaran, hindustan,webdunia