Election Results 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में कौन बनाएगा सरकार, कुछ देर में होगा साफ, आज आएंगे चुनाव परिणाम

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और इसके साथ ही अब बारी चुनाव परिणामों की हैं जो आज आएंगे। इसके साथ ही यह तय हो जाएगा की दोनों राज्यों में किसकी सरकारें बनने जा रही है। बता दें की दोपहर तक साफ हो जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली है और कौन इन राज्यों में सरकार बनाने जा रहा है। वैसे बात एग्जिट पोल की कर ले तो दोनों ही राज्यों में भाजपा का सफाया दिखाई दे रहा है। 

शुरू हो चुकी हैं मतगणना 
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में सामने आने वाले हैं। पहले पोस्टल बेलेट की गिनती और फिर ईवीएम से वोटों की। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी को तीसरी बार सत्ता वापसी की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को भी वापसी की संभावना दिख रही है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था। इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन करके लड़ रहे हैं।

हरियाणा में एक फेज में हुई थी वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61 प्रतिशतम और बड़खल में सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।

pc- businesstoday.in