ENG VS SA: डेब्यू मैच में ही सन्नी बेकर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
- byShiv
- 03 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया। केशव महाराज और वियान मुल्डर की गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह विफल नजर आएं। वहीं इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सन्नी बेकर ने डेब्यू किया, हालांकि, वो अपने डेब्यू को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे क्योंकि डेब्यू पर ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
अनचाहा रिकॉर्ड बना
सन्नी बेकर के लिए वनडे करियर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। बेकर ने 7 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए। इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए सबसे महंगा स्पैल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड भी बेकर के नाम दर्ज हो गया। उन्होंने 10.85 की इकॉनमी से रन लुटाए।
बेकर से पहले यह यह रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था, डॉसन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 8.75 की इकॉनमी से 70 रन लुटाए थे, जबकि जॉर्ज स्क्रिमशॉ ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 7.61 की इकॉनमी से 66 रन दिए थे।
PC- espncricinfo.com