News
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी के सूटकेस ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, अंदर क्या निकला?
- byrajasthandesk
- 07 Nov, 2024

चेन्नई के मिंजुर रेलवे स्टेशन पर एक बाप-बेटी एक सूटकेस के साथ पहुंचे, जिससे यात्रियों को शक हुआ। आरपीएफ ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने सूटकेस में कुछ नहीं होने की बात कही। लेकिन बैग से खून बहता देख एक यात्री ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 43 वर्षीय आरोपी और उसकी 17 साल की बेटी ने अपनी पड़ोसी महिला मन्नम रमानी (65) की हत्या कर उसकी लाश सूटकेस में भर दी थी। हत्या का कारण महिला के गहनों को चुराकर कर्ज चुकाना बताया गया।
आरपीएफ जवान की सतर्कता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।