GST Council: 22 जून को होगी जीएसटी परिषद की बैठक, पेट्रोल-डीजल को दायरे में लाने पर हो सकती हैं चर्चा
- byShiv
- 14 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 जून को होगी। नई सरकार के कार्यकाल की यह पहली बैठक होगी और वैसे जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक होगी। जानकारी के अनुसार जीएसटी परिषद सचिवालय ने एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है।
वैसे अभी तक बैठक का एजेंडा परिषद के सदस्यों के बीच प्रसारित नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह परिषद की पहली बैठक होगी। जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी।
इसलिए मानी जा रही अहम बैठक
वैसे बता दें की पहले कई बार सुनने में आ चुका हैं कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि इस बार केंद्र सरकार की कोशिश होगी कि पेट्रोल-डीजल और प्राकृतिक गैस जैसी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ऐसे में हो सकता हैं कि इस बैठक में इस विषय पर चर्चा हो।
pc- prabhasakshi.com