Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर कर रही हैं व्रत तो इन बातों का रखें ध्यान, इस सामग्री के बिना अधूरी हैं पूजा
- byShiv
- 07 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। राजस्थान में भी इस त्योहार का खास महत्व है। ऐसे में आज जयपुर में तीज माता की सवारी भी निकााली जाएगी। वहीं हिंदू धर्म में हरियाली तीज का त्योहार बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य प्राप्ति के लिए तीज मनाते हैं।
करती हैं शिव-माता पार्वती की उपासना
जानकारी के अनुसार हरियाली तीज के दिन महिलाएं भगवान शिव-माता पार्वती की उपासना करती हैं। पारंपरिक तौर पर हरियाली तीज के दिन व्रती को हरा रंग पहनना चाहिए, हरा रंग बहुत ही शुभ माना जाता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं।
हरियाली तीज पूजा सामग्री
वेदी, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, पीला वस्त्र, केले के पत्ते, सुपारी, कलश, अक्षत, कच्चा सूत, शमी पत्र, जनेऊ, गुलाल, श्रीफल, चंदन, घी, कपूर, अबीर, दही, चीनी, गाय का दूध, पंचामृत, गंगाजल, दूर्वा, तेल, शहद, हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार।
हरियाली तीज पर क्या करें
हरियाली तीज के दिन उपवास रखना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। अगर व्रत ना रख पाएं तो केवल सात्विक आहार ग्रहण करें। इस दिन महिलाएं श्रृंगार करती है। साथ ही मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करती है। इस दिन महिलाओं को काले, सफेद या भूरे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। हरियाली तीज पर प्रदोष काल में ही पूजा करना सबसे उत्तम होता है।
pc- www.4to40.com






