Haryana: आधी रात खुली महिला की आंख तो बेटी के कमरे में झांक रह गई दंग, शादीशुदा बेटी प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध, इतना देख बेटी ने मां को भी....

इंटरनेट डेस्क। नूंह-मेवात में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और घटना भी ऐसी की पूरे परिवार और समाज को हिला कर रख दें। इस घटना के बाद हर कोई पेरशान हैं, इतना ही नहीं इसके कारण पारिवारिक रिश्ते भी टूट गए है। जी हां यहा कोख से जन्मीं इकलौती बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने घटना को अंजाम दिया।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है, यहां रुखसाना की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर घर में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है। मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया, घर में ही अवैध संबंध बनाए, मां की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए, उसने बेटी को कुछ कहा तो मां की बातें सुनकर बेटी को गुस्सा आ गया और उसने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली। कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।

क्या कह रहे गांव वाले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध हो गए। इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी बताया। वह अवैध संबंधों का लगातार विरोध रही थी, जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया। इस मामले में पुलिस का कहना हैं मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी मा रुकसाना की हत्या की है।

pc- raigarhtimes.in