Lifestyle
                                                                                
                                            
                                                
                                            
                                        
                                    
                                    Health tips: अगर आपको भी दिख रहे हैं ये लक्षण तो फिर हो सकता हैं आपको भी मोतियाबिंद
- byShiv
- 16 Aug, 2024
 
                                    इंटरनेट डेस्क। उम्र बढ़ने के साथ साथ आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है और इसके कारण ही आपको धुंधला नजर आने लगता है। वैसे हमारा नेचुरल लेंस पारदर्शी होता है लेकिन उम्र की वजह से उसके अंदर मटमैलापन आ जाता है जिससे नजर धुंधली हो जाती है. इसे ही मोतियाबिंद कहा जाता है।
धीरे धीेरे होता हैं 
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोतियाबिंद आमतौर पर धीरे-धीरे ही फैलता है। लेकिन हर किसी में इसके बढ़ने का समय अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में मोतियाबंद के लक्षण नजर आते ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए, वरना आंखों से दिखना भी बंद हो सकता है। तो जानते हैं इसके लक्षण
मोतियाबिंद के बड़े लक्षण
आंखों में धुंधलापन
साफ-साफ देखने में परेशानी होना
रंग फीका या पीला दिखना
कम रोशनी में भी ठीक से न देख पाना
तेज रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
pc- vijayanethralaya-com






