Lifestyle
                                                                                
                                            
                                                
                                            
                                        
                                    
                                    Health Tips: अगर आपको भी दिखने लगे ये संकेत तो समझ ले की आपकी किडनी भी हो रही हैं खराब
- byShiv
- 22 Aug, 2024
 
                                    इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौड़ और खाने पीने का ध्यान नहीं रखना लोगों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानी और बीमारी होने लगी है। इनमें से ही एक हैं किडनी की समस्या भी। किडनी खराब होने लगे तो शरीर में कुछ खास संकेत दिखने लगते हैं। अगर इन संकेतों को समय पर पहचान लिया जाए, तो किडनी की बीमारी से बचा जा सकता है।
किडनी खराब होने के संकेत
सूजन आना- अगर आपके चेहरे, पैरों या हाथों में सूजन आ रही है तो ये किडनी की समस्या का संकेत हो सकते है। किडनी काम नहीं कर पाती हैं तो शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे सूजन आ जाती है।
पेशाब की समस्या- अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है या फिर बहुत कम पेशाब हो रहा है, तो ये भी किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है।
pc- apollohospitals.com






