IGI Airport: दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम की सूचना, अफरातफरी में विमान से कूदने लगे यात्री
- byShiv
- 28 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह ही अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम प्लांट होने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा हैं की ये फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही प्लैन में सवार लोगों को लगी तो वो खिड़कियों से ही बाहर कूदने लगे।
जांच के लिए ले जाया गया प्लैन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विमान को जांच के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।
प्लैन से कूदने लगे यात्री
खबरों की माने तो बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया। ऐसे में कुछ यात्री घबरागए और इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के मेन गेट से नीचे कूदने लगे। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना हमें मिली। क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची, सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस बीच कुछ यात्री पेनिक हो गए और विमान से नीचे कूदने लगे, अभी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
pc-