ind vs eng: ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट, चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी तो कर...लेकिन विकेटकीपिंग कर पाना होगा...
- byShiv
- 18 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। रेयान ने संकेत दिए कि पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी तो कर सकते हैं, लेकिन उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत इस समय उंगली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। लॉर्ड्स में संपन्न तीसरे टेस्ट के पहले दिन बुमराह की गेंद पकड़ने की फिराक में पंत चोटिल हो गए थे। उसके बाद ध्रुव जुरैल ने तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी।
भारत को सीरीज में बराबरी करनी है, जिसके कारण चौथा टेस्ट अहम हो गया है। रेयान टेन ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि पंत ने बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन टीम प्रबंधन उनकी उंगली की चोट को लेकर सतर्क है।
pc- espncricinfo.com