ind vs eng: भारत की हार के बावजूद रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर डाला ये कारनामा

इंटरनेट डेस्क। भारत को इंग्लैंड के सामने तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब इंडिया इस सीरीज में 1-2 से से पीछे हो गई है। रवींद्र जडेजा (नाबाद 61 रन) की पारी के बावजूद मुकाबले में में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 170 रन पर ही ढेर हो गई।

इस हार के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। हालांकि रवीन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर लगातार चौथा अर्धशतक लगाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। 

भारत की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद 266 मिनट और 181 गेंद तक भारत की उम्मीदों को जिंदा रखने वाले रवीन्द्र जडेजा दूसरे छोर पर मूर्ति की तरह खड़े थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।  

pc- espncricinfo.com