ind vs eng: हार्दिक पांड्या ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इन खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही हार्दिक पांड्या ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। हार्दिक पांड्या के अब 110 टी20 मैचों में 91 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 मैचों में 89 विकेट झटके हैं।

हार्दिक पांड्या अब अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह इस मैच में ही भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

pc- espncricinfo.com