ind vs eng: भारत तीसरे टेस्ट की जीत से 135 रन दूर, केएल राहुल और पंत पर टिकी नजरे

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ऐसे मोड़ पर हैं जहां से कुछ भी हो सकता है। दोनों में से कोई भी टीम ये मैच जीत सकती है। 193 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 58 रन पर चार विकेट आउट हो चुके है। 

ब्राइडन कार्स (दो विकेट), बेन स्टोक्स और आर्चर (एक-एक विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में वापसी की। भारतीय टीम की जीत की उम्मीद केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हुई हैं। केएल राहुल 33 रन बनाकर एक छोर थामे खड़े है। 

भारत की दूसरी पारी में शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (शून्य) पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (छह) ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। स्टंप के टीम इंडिया ने चार विकेट पर 58 रन बना लिए है और उसे जीत के लिए 135 रनों की दरकार है।

pc- espncricinfo.com