ind vs eng: टीम इंडिया का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना दूसरी टीमों के लिए हुआ मुश्किल, कर दिया ये कारनामा
- byShiv
- 01 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। शुक्रवार को पुणे में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 15 रन से पटखनी दी। यह जीत सूर्यकुमार ब्रिगेड के लिए अच्छी रही क्योंकि इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की और सीरीज को अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही भारत ने घर में अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ज्यादा मजबूत कर लिया है। भारत ने अपने घर में लगातार 17वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं। मेन इन ब्ल्यू ने 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाई थी।
बता दें कि भारत ने शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हुई।
pc- espncricinfo.com