ind vs eng: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इस गलती की मिली मोहम्मद सिराज को सजा, आईसीसी ने सुना दिया अपना फैसला

इंटरनेट डेस्क। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सिराज को ये सजा चौथे दिन बेन डकेट के विकेट पर सेलिब्रेशन के लिए लिए दी गई।

आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि, सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित है।

विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया और जब बल्लेबाज बेन डकेट लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे, तो उन्होंने उनसे कांटेक्ट किया। सिराज का कंधा डकेट डकेट के कंधे से टकराया।

pc- espncricinfo.com