ind vs eng: ऋषभ पंत ने इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा हैं। अभी भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। अभी भी ऋषभ पंत मैदान पर है। लेकिन मैच के तीसरे दिन 74 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अपने गुरु एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
इंग्लैंड दौरे पर पंत का शानदार प्रदर्शन लॉर्ड्स में भी जारी रहा। जब शानदार फॉर्म में चल रहे गिल केवल 16 रन बनाकर आउट हुए तो पंत ने आकर न केवल टीम इंडिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया बल्कि अर्धशतकीय पारी भी खेली। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।

धोनी को छोड़ा पीछे
पंत ने यह कारनामा 20 पारी में किया जबकि धोनी को आठ 50 प्लस स्कोर बनाने के लिए 23 पारी लगे थे। इस तरह उन्होंने अपने गुरु एमएस धोनी को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे तेज 8 फिफ्टी प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

pc- espncricinfo.com